पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के आरोप को खारिज किया

टिहरी गढ़वाल । दो दिन पहले नरेंद्र नगर क्षेत्र के फकोट, ताछला में हुई ट्रक दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर ट्रक चालक का एक बयान वायरल हुआ, जिसमें चालक ने भद्रकाली चेक पोस्ट पर ₹900 देने की बात कही थी। इस मामले में टिहरी पुलिस ने गहन जांच की और स्पष्ट किया कि उक्त आरोपों का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की और भद्रकाली पुलिस चौकी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में ट्रक का चेक पोस्ट पर रुकना नहीं पाया गया, बल्कि वह बिना रुके गुजरता हुआ दिखाई दिया। टिहरी पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच परिवहन विभाग द्वारा भी अपने स्तर पर की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस घटना का पुलिस विभाग से कोई लेना-देना नहीं है और टिहरी पुलिस पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ यात्राकाल में अपनी ड्यूटी निभा रही है।
अपील: टिहरी पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि किसी भी घटना की सत्यता की पुष्टि किए बिना सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालें। ऐसा करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सत्य और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।