ब्रेकिंग न्यूज: यहां भीषण सड़क हादसे में बच्ची समेत 8 की दर्दनाक मौत, 3 घायल

ब्रेकिंग न्यूज: यहां भीषण सड़क हादसे में बच्ची समेत 8 की दर्दनाक मौत, 3 घायल
Please click to share News

पिथौरागढ़ 15 जुलाई 2025। आज थल–पिथौरागढ़ मार्ग पर दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सवारियों से भरा एक मैक्स वाहन मुवानी के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में एक बच्ची समेत 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह वाहन मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था। हादसे के समय वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। वाहन अपने गंतव्य से कुछ ही दूरी पर था, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन नदी में जा समाया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोग, राजस्व पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे में एक स्कूली बच्ची की मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

मृतकों की पहचान और अन्य विवरण जुटाए जा रहे हैं। इलाके में गहरा मातम पसरा है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories