महाविद्यालय नई टिहरी में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय नई टिहरी में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 16 जुलाई 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में हरेला पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने औषधीय, फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।

मुख्य अतिथि पर्यावरणविद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रमोद उनियाल ने वृक्षों के पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक स्वस्थ वृक्ष प्रतिदिन लगभग 230 लीटर ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है, जो 10 व्यक्तियों के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।

प्रभारी प्राचार्य प्रो. दीर्घ पाल सिंह भंडारी ने हरेला पर्व को उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा बताते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बताया और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को पूरे देश में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा डोभाल एवं डॉ. अरविंद रावत ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए रोपित पौधों की देखभाल का संकल्प लेने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर डॉ. पी.सी. पैन्यूली (जिला समन्वयक, एनएसएस), डॉ. हर्ष नेगी, डॉ. सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ. पुष्पा पंवार, डॉ. बी.डी.एस. नेगी, डॉ. हेमलता विष्ट, डॉ. हर्षिता जोशी, डॉ. ममता रावत, डॉ. साक्षी शुक्ला, डॉ. चंचल गोस्वामी, डॉ. अंकिता बोरा सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories