रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन

रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01 जुलाई 2025। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपनी अकादमिक प्रतिबद्धता और दक्ष प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सत्र 2025 के सम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित कर दिए हैं।

बता दें कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 13 मई से 10 जून 2025 तक गढ़वाल मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई थीं, जिनमें स्नातक (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) और स्नातकोत्तर (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) के 88,000 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

उच्च छात्र संख्या के बावजूद, विश्वविद्यालय ने सीमित समय में मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा कर परिणाम जारी करते हुए अपने प्रबंधन की दक्षता का परिचय दिया है। मा. कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शेष पाठ्यक्रमों के परिणाम भी 10 जुलाई, 2025 तक हर हाल में जारी कर दिए जाएं।

घोषित परिणामों में प्रमुख शैक्षणिक व व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे B.Com, B.Sc, M.A. (Education, Psychology, History, Sanskrit आदि), M.Sc (IT, Fisheries), BFA, MFA, MSW, BHA, MHA, BA/M.A. Yoga, PG Diploma in Yogic Science, Film & TV से संबंधित विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।

विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराए हैं, जहां से छात्र-छात्राएं अपने अंकपत्र/ग्रेड कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य निर्माण में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है और शिक्षा क्षेत्र में समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के नए मानक स्थापित कर रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories