शहर कांग्रेस ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण, संरक्षण की भी ली जिम्मेदारी

टाटा मोटर्स देगी विशेष छूट, पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर निभाई संकल्पबद्धता
टिहरी गढ़वाल, 16 जुलाई 2025 । हरेला पर्व के पावन अवसर पर आज शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी द्वारा विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पवार ने की।
इस अवसर पर करीब 15 फल व फूलदार पौधे रोपे गए, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी पार्टी के 15 सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने-अपने पौधे को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सेवा और संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री विजय गुनसोला ने कहा, “एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। यह महज औपचारिकता नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। वृक्षारोपण से कहीं अधिक महत्वपूर्ण उनकी देखभाल है।”
इस पहल को और भी प्रोत्साहित करते हुए टाटा मोटर्स के मालिक श्री गब्बर सिंह रावत ने घोषणा की कि “जो कार्यकर्ता लगाए गए पौधों की तीन वर्षों तक देखभाल करेगा, उसे टाटा मोटर्स की ओर से वाहनों पर 3% की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।”
इस पर्यावरणीय अभियान में शहर कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिनमें प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, शहर महासचिव गब्बर रावत, जिला उपाध्यक्ष मुर्तुजा बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष आर्या, महासचिव वीरेंद्र, संजय, मनीष पंत, सरिता, विनीता, साजिद, विकास सार्थक सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण के इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।