शांतिपूर्ण और पारदर्शी पंचायत चुनाव के लिए तैयार भीमताल: मतदान दलों की रवानगी पूरी

शांतिपूर्ण और पारदर्शी पंचायत चुनाव के लिए तैयार भीमताल: मतदान दलों की रवानगी पूरी
Please click to share News

नैनीताल, 27 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत विकासखंड भीमताल में मतदान प्रक्रिया की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला प्रशासन की निगरानी में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कर मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 जुलाई को 4 मतदान दलों को रवाना किया गया था, जबकि आज 27 जुलाई को शेष 86 मतदान दलों ने सामग्री प्राप्त कर मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान किया। इस प्रकार कुल 90 मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित की जा चुकी है।

कल, 28 जुलाई 2025 को विकासखंड भीमताल के सभी 90 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है। मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु जनपद नैनीताल प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था, परिवहन, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की भी व्यापक समीक्षा की गई है ताकि मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories