ब्रेकिंग न्यूज़ | चंबा-कंडीसौड़ मार्ग पर कांवड़ियों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

ब्रेकिंग न्यूज़ | चंबा-कंडीसौड़ मार्ग पर कांवड़ियों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
Please click to share News

🗓️ 20 जुलाई 2025, टिहरी गढ़वाल — गंगोत्री से हरिद्वार जा रहे डाक कांवड़ियों से भरा एक ट्रक चंबा-कंडीसौड़ मार्ग पर संकरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में कुल 38 कांवड़िये सवार थे।

▶️ हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।
▶️ 2 गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को PHC कमांद ले जाया गया।
▶️ 5 घायल कांवड़ियों को CHC कंडीसौड़ और अन्य 5 को 108 एम्बुलेंस सेवा से नई टिहरी भेजा गया।
▶️ कंडीसौड़ थाना पुलिस बल और 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर मौजूद हैं।

🔸 प्रशासन के अनुसार सभी कांवड़ियों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
🔸 सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

👉 कांवड़ यात्रा के इस संवेदनशील दौर में प्रशासन लगातार सतर्क है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories