ब्रेकिंग: SDRF ने हरिद्वार में गंगा से 7 श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया

हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान SDRF उत्तराखंड की टीम ने 22 जुलाई को गंगा नदी में डूब रहे सात श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया। प्रेमनगर घाट (बैरागी कैम्प) पर स्नान के दौरान दो कांवड़िये बहने लगे, जिन्हें SDRF ने तुरंत रेस्क्यू किया। इनमें हितेश (17 वर्ष) निवासी झज्जर, हरियाणा और हर्ष कुमार (34 वर्ष) निवासी हरियाणा शामिल हैं।
वहीं, कांगड़ा घाट पर SDRF ने पांच अन्य श्रद्धालुओं को गंगा की तेज धारा से सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें मनोज (28 वर्ष) निवासी मंगोलियाई, दिल्ली; हरि (21 वर्ष) निवासी शरणपुर, कोटा, राजस्थान; हिमांशु (19 वर्ष) निवासी हरसौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश; विकास (28 वर्ष) निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश; और अरबाज (17 वर्ष) निवासी नई सीमापुरी, दिल्ली शामिल हैं। SDRF की सतर्कता और तत्परता से सभी की जान बच सकी।
एक अन्य घटना में थाना रायवाला क्षेत्र के हरिपुर कलां, गीता कुटीर के पास नहाते समय 27 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह (निवासी बातोड़, थाना अलीपुर, जिला पंचकूला) गंगा के तेज बहाव में बह गया। despite चेतावनी, वह दोस्तों संग नहा रहा था। SDRF ढालवाला टीम ने मौके पर पहुंचकर राफ्ट से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अन्य साथी मौके पर मौजूद हैं।