जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी ने ली पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी ने ली पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनावी तैयारियों की व्यापक समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वाहन व्यवस्थाएं, मतदान सामग्री, स्ट्रांग रूम, बेरीकेडिंग, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल, कार्मिकों के ठहरने-खाने की व्यवस्था जैसे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी तैयारियों की गहन समीक्षा कर समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी एसडीएम व बीडीओ को निर्देशित किया कि ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पटवारियों के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं) की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही आरओ एवं एआरओ को मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की चेकलिस्ट तैयार करने, पार्किंग व लाइन व्यवस्था, साइनेज, पीए सिस्टम, तथा कार्मिकों के आवास व खानपान की व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि—

  • सभी पोलिंग पार्टियों को समय पर रवाना किया जाए,
  • मतदान शुरू होने के पश्चात हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना साझा की जाए,
  • जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम और आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर अपने पास रखें,
  • किसी भी समस्या की स्थिति में शीघ्र वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें ताकि त्वरित समाधान किया जा सके।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कार्मिकों से आपसी समन्वय व धैर्य के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का आह्वान किया और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री वरुण अग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद असलम, एसडीएम श्री संदीप कुमार, सभी आरओ, एआरओ, बीडीओ, नोडल अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण भौतिक व वर्चुअल माध्यम से बैठक में सम्मिलित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories