गौंसारी-गजा वार्ड में चुनावी सरगर्मी तेज– ताजबीर खाती व भूपेंद्र धनोला ने खोले चुनाव कार्यालय

गौंसारी-गजा वार्ड में चुनावी सरगर्मी तेज– ताजबीर खाती व भूपेंद्र धनोला ने खोले चुनाव कार्यालय
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। विकास खंड चम्बा अंतर्गत गौंसारी-गजा जिला पंचायत वार्ड में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। निर्दलीय प्रत्याशी ताजबीर सिंह खाती ने नकोट (मखलोगी) में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान के हाथों फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मखलोगी पट्टी के कई नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उद्घाटन के बाद अध्यक्ष चौहान ने कहा कि जनसेवा केवल मंच पर बैठने का नहीं, जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का माध्यम है। प्रत्याशी ताजबीर खाती ने कहा कि नकोट बाजार मखलोगी का केंद्र है और यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

इस मौके पर पूर्व सभासद विनोद चौहान, दीनेश खाती, व्यापारी नेता विनोद सिंह चौहान, दयाल सिंह सजवाण, रविंद्र राज, बालकृष्ण भट्ट समेत कई लोगों ने विचार रखे। प्रमुख उपस्थितियों में प्रधान कुशबीर सिंह पुंडीर, शूरबीर लाल, नंदनी चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान, रंजना चौहान, राजेन्द्र चौहान, जमुना देवी, कृष्णा चौहान आदि शामिल रहे।

इधर, भूपेंद्र सिंह धनोला ने भी नकोट बाजार में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर समर्थकों को संबोधित किया। दोनों प्रत्याशियों के कार्यालय उद्घाटन से क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्मा गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories