कोतवाली नई टिहरी ने चलाया जन-जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा व साइबर सुरक्षा के गुर

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देशन में कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज डूंगीधार और कांडिखाल में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम (विशेषकर डिजिटल अपराधों) के प्रति छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक किया गया। सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत देवभूमि आई.के.एफ.यू. ताइक्वांडो संगठन के सहयोग से छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया तथा सुरक्षित रहने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस टीम ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने और सोशल मीडिया का सतर्क उपयोग करने की सलाह दी। साइबर फ्रॉड जैसे मामलों में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर संपर्क करने की अपील भी की गई।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक धनराज सिंह बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक रीना नेगी, आरक्षी अंकित, देवभूमि आईकेएफयू अध्यक्ष अशोक कुमार राठौड़, सचिव अनुष्का खनका सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।