नैनीताल: अवैध वसूली और अनियमितताओं पर दो शराब दुकानों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना

नैनीताल, 20 जुलाई 2025 । अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने रविवार को जनपद की दो शराब दुकानों का औचक निरीक्षण कर भारी अनियमितताओं का खुलासा किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य वसूली, स्टॉक में अव्यवस्था, बिलिंग मशीनों की निष्क्रियता और सीसीटीवी व्यवस्था में खामियों जैसी गंभीर लापरवाहियां सामने आईं, जिसके चलते दोनों दुकानों पर ₹1-₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
भवाली स्थित विदेशी मदिरा दुकान पर फर्जी बिलिंग और अव्यवस्थित स्टॉक
अपर जिलाधिकारी ने पहले ग्राहक बनकर भवाली स्थित विदेशी मदिरा की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने ‘VAT 69’ ब्रांड की एक बोतल खरीदी, जिसकी कीमत ₹1560 अंकित थी, लेकिन सेल्समैन ने उनसे ₹1600 Google Pay के माध्यम से वसूल लिए।
इसके बाद उन्होंने डिप्टी कलेक्टर विपिन चंद्र पंत, डीएम कार्यालय के होमगार्ड और पीआरडी स्टाफ को मौके पर बुलाकर दुकान का गहन निरीक्षण कराया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकान में स्टॉक बेहद अस्त-व्यस्त स्थिति में था, बिलिंग मशीन काम नहीं कर रही थी और कोने में फेंकी हुई पाई गई। हालांकि सीसीटीवी चालू था।
इस गंभीर लापरवाही पर अपर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाकर ₹1 लाख का चालान करने के निर्देश दिए।
रामगढ़ स्थित देसी शराब की दुकान पर भी अनियमितताएं उजागर
इसी क्रम में रामगढ़ की देसी मदिरा दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक ग्राहक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उससे शराब की निर्धारित कीमत से ₹15 अधिक वसूले गए थे।
दुकान पर सीसीटीवी कैमरा तो चालू था, लेकिन डिस्प्ले मौजूद नहीं था। मोबाइल फोन के माध्यम से फुटेज दिखाया गया। बिलिंग मशीन कार्यरत नहीं पाई गई, हालांकि स्टॉक का सत्यापन सही पाया गया।
यहां भी जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल दुकान का ₹1 लाख का चालान करने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने साफ कहा कि जनहित और सरकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए इस प्रकार की आकस्मिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने शराब दुकानदारों को चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर दंड भुगतने के लिए तैयार रहें।