टिहरी जिले में विभिन्न पदों हेतु प्राप्त 7788 नामांकन पत्रों में से 443 नामांकन निरस्त

टिहरी जिले में विभिन्न पदों हेतु प्राप्त 7788 नामांकन पत्रों में से 443 नामांकन निरस्त
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 जुलाई 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 कोे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया गतिमान है। निर्वाचन प्रक्रिया की निर्धारित समयसारिणी के अनुसार 02 जुलाई से 05 जुलाई, 2025 तक नामांकन पत्र प्राप्त किये गये, 07 जुलाई से 09 जुलाई, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की गई तथा आज 10 जुलाई एवं 11 जुलाई, 2025 को नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।

जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जनपद के विभिन्न विकास खंडों से कुल 7788 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से जांच उपरांत 443 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए।

पदवार नामांकन और निरस्तीकरण का विवरण इस प्रकार है:

सदस्य ग्राम पंचायत के 7467 पदों के लिए कुल 3765 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 367 नामांकन पत्र निरस्त किए गए।

प्रधान ग्राम पंचायत के 1049 पदों के लिए 2580 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 31 नामांकन पत्र निरस्त हुए।

सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों के लिए 1225 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 34 नामांकन पत्र निरस्त हुए।

सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों के लिए 218 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 नामांकन पत्र जांच में खरे नहीं उतरने के कारण निरस्त कर दिए गए।

जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की गई हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी गंभीरता से संपादित किया जाए।

जनपद में चुनावी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं, और नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद चुनाव प्रचार में और अधिक तेजी आने की संभावना है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories