चम्बा व थौलधार ब्लाॅक के मतदान कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के अंतर्गत शनिवार को सातवें दिन विकासखण्ड चम्बा एवं थौलधार के मतदान कार्मिकों को त्रिहरी सिनेमा हॉल, बौराड़ी (नई टिहरी) में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) वरुणा अग्रवाल ने उपस्थित होकर मतदान कार्मिकों को निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनके संशयों का समाधान किया। उन्होंने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कार्मिक समय से मतदेय स्थल पर पहुंचें, आरओ/एआरओ व पीठासीन अधिकारी से समन्वय बनाए रखें, आयोग के निर्देशों का पालन करें, किसी प्रकार का आतिथ्य न स्वीकारें एवं आवश्यक स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों से संपर्क करें।
डीपीआरओ व नोडल प्रशिक्षण अधिकारी एम.एम. खान और डायट प्राचार्य दीपक रतूड़ी ने मतदान प्रक्रिया से जुड़ा सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में मतपेटी संचालन, सीलिंग प्रक्रिया, मतदान सामग्री, प्रपत्रों, अभिलेखों की सुरक्षा, मतदाता पहचान, अमिट स्याही, साइन बोर्ड, मुहर आदि से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नोडल द्वितीय नरेश कुमार हल्द्वानी, प्रवक्ता डायट देवेंद्र भंडारी, आरओ जौनपुर, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।