टिहरी जनपद में 21 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट, 20 व 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट घोषित

टिहरी गढ़वाल। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, टिहरी गढ़वाल सहित राज्य के कुछ जनपदों में आगामी तीन दिनों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है:
- 20 जुलाई: भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना (ऑरेंज अलर्ट)
- 21 जुलाई: कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी (रेड अलर्ट)
- 22 जुलाई: भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की संभावना (ऑरेंज अलर्ट)
जिला प्रभारी अधिकारी श्री स्नेहिल कुंवर सिंह, आईएएस (प्रशिक्षु) ने सभी अधिकारियों को सतर्क और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में सूचना तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष को दें।
प्रमुख निर्देश:
- सभी विभागीय नोडल अधिकारी व आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी हाई अलर्ट पर रहें।
- मोटर मार्ग, विद्युत, पेयजल आदि सेवाएं बाधित होने पर तत्काल बहाल की जाएं।
- राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्र में सतर्क रहें।
- संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए और कंट्रोल रूम से समन्वय बनाएं।
- पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने की अनुमति न दी जाए।
- नदियों व नालों का जलस्तर लगातार मॉनिटर किया जाए और खतरे की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
- स्कूलों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं।
- सभी अधिकारी बरसाती, टॉर्च, हैलमेट व जरूरी सामग्री अपने वाहनों में रखें।
- नगर व कस्बों में नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए।
- पंचायत सचिवों के माध्यम से चेतावनी ग्राम सभाओं तक पहुंचाई जाए।
आपात संपर्क:
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष –
📞 01376-234793, 233433
📞 टोल फ्री: 01376-1077
📱 मोबाइल: 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807