SDRF उत्तराखंड ने कांवड़ मेले में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

हरिद्वार, 19 जुलाई 2025 । कांवड़ मेला-2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा हेतु SDRF उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार, यह शिविर सहायक सेनानायक श्री सुशील रावत व निरीक्षक श्री कवीन्द्र सजवाण की देखरेख में संचालित हुआ।
इस शिविर में सैकड़ों कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार व आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। गर्मी व थकान से जूझ रहे श्रद्धालुओं को फल व शीतल पेय वितरित कर राहत दी गई। श्रद्धालुओं ने SDRF की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि “यह सेवा भक्ति और करुणा का अद्भुत संगम है।”
SDRF उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के साथ-साथ धार्मिक आयोजनों में भी सुरक्षा और मानव सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है। यह शिविर SDRF की “कर्तव्य से परे, मानवता की सेवा में” भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बना।