टीएचडीसीआईएल के ₹600 करोड़ के कॉरपोरेट बॉन्ड्स (सीरीज-XIII) 23 जुलाई को बीएसई और एनएसई में होंगे सूचीबद्ध

टीएचडीसीआईएल के ₹600 करोड़ के कॉरपोरेट बॉन्ड्स (सीरीज-XIII) 23 जुलाई को बीएसई और एनएसई में होंगे सूचीबद्ध
Please click to share News

ऋषिकेश, 19 जुलाई 2025 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), भारत सरकार का एक मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम, ने 18 जुलाई 2025 को ₹600 करोड़ की कॉरपोरेट बॉन्ड्स सीरीज-XIII के लिए बिडिंग प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की। यह प्रक्रिया कंपनी के ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में बीएसई-इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें 7.45% की प्रतिस्पर्धी कूपन दर निर्धारित की गई।

इस इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 11 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ, जो निवेशकों के टीएचडीसीआईएल में गहरे भरोसे को दर्शाता है।

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई ने इस उपलब्धि को कंपनी के सशक्त बुनियादी ढांचे, विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन और विश्वसनीय प्रदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का उपयोग कंपनी की मौजूदा रणनीतिक परियोजनाओं में किया जाएगा।

निदेशक (वित्त) एवं मुख्य वित्त अधिकारी श्री सिपन कुमार गर्ग ने बताया कि यह इश्यू असुरक्षित, विमोचनीय, गैर-परिवर्तनीय और कर योग्य बॉन्ड्स का है, जिसमें ₹200 करोड़ का बेस साइज और ₹400 करोड़ का ग्रीन शू विकल्प शामिल है। इसकी कुल अवधि 10 वर्ष रखी गई है।

बिडिंग प्रक्रिया में निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग, महाप्रबंधक (वित्त) श्री ए.के. गर्ग, अपर महाप्रबंधक (बजट) श्री हिमांशु चक्रवर्ती, कंपनी सचिव सुश्री रश्मि शर्मा और बीएसई की उत्तरी क्षेत्र प्रमुख (फिक्स्ड इनकम) सुश्री हेमलता अग्रवाल उपस्थित रहे।

टीएचडीसीआईएल को “AA आउटलुक पॉजिटिव” (इंडिया रेटिंग्स) और “AA आउटलुक स्टेबल” (केयर रेटिंग्स) प्राप्त है, जो इसकी वित्तीय स्थिरता को प्रमाणित करती है।

अब तक टीएचडीसीआईएल ने कुल 13 बॉन्ड सीरीज जारी कर कॉरपोरेट ऋण बाजार से ₹10,442 करोड़ की राशि सफलतापूर्वक जुटाई है, जो निवेशकों के कंपनी में लगातार विश्वास को दर्शाता है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories