उत्तरकाशी में बादल फटने से धराली में तबाही,कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका

उत्तरकाशी में बादल फटने से धराली में तबाही,कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका
Please click to share News

राहत और बचाव कार्य जारी, 4 लोगों की मौत की खबर

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे बादल फटने की घटना सामने आई। इसके चलते खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही हुई। घटना के समय गंगोत्री धाम से मात्र 20 किलोमीटर पहले स्थित मुखवा गांव के लोगों ने नदी में बाढ़ आते देख शोर मचाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ की चपेट में आकर लगभग 20 से 25 होटल व होमस्टे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही, 10 से 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF, NDRF, सेना, पुलिस, राजस्व, BRO और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं। आपदा कंट्रोल रूम से भी स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है। गृह मंत्रालय ने राहत कार्यों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश भी दिए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं।

🛑 उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने NDRF व अन्य एजेंसियों को तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने अपना दौरा स्थगित कर देहरादून रवाना हो गए हैं। केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
01374222126, 222722, 9456556431


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories