ऑपरेशन कालनेमि के तहत 11 फर्जी बाबाओं पर पुलिस एक्ट में केस दर्ज

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के निर्देशों पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन में फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के दौरान घाटों और सड़कों के किनारे संदिग्ध रूप से घूम रहे 35 लोगों का सत्यापन किया गया। इनमें से 11 व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लेकर धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पारस प्रभात राजपूत (ऋषिकेश), रामूलाल (मेरठ), दीनबंधु साहू (सूरत), दयाराम (बदायूं), आकाश (अलीगढ़), इंद्रजीत गिरी (बांदा), बसंत (बिहार), ओमकार गिरी (बलिया), रामगिरी (पानीपत), अरुण (बरेली), सोमपाल व दुर्वेश (बरेली) शामिल हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और ऐसे ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।