जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए चुनाव तिथि घोषित: मतदान 14 अगस्त को परिणाम तुरंत होंगे घोषित

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए चुनाव तिथि घोषित: मतदान 14 अगस्त को परिणाम तुरंत होंगे घोषित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 07 अगस्त 2025 । उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज विभाग की अधिसूचना के क्रम में प्रदेशभर (हरिद्वार को छोड़कर) की क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इसी अवधि में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव भी संपन्न कराए जाएंगे। जो जिला पंचायत कार्यालय में संपन्न होंगे।

निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
🔹 नामांकन – 11 अगस्त 2025, प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक
🔹 नामांकन पत्रों की जांच – 11 अगस्त 2025, अपराह्न 03:30 बजे से
🔹 नाम वापसी की अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2025, प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक
🔹 मतदान – 14 अगस्त 2025, प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक
🔹 मतगणना – मतदान समाप्ति के तुरंत बाद

निर्वाचन प्रक्रिया उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत निर्वाचन नियमावली, 1994 (उत्तराखंड में लागू) के अनुसार संपन्न होगी।

ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय में संपन्न कराई जाएगी। मतदान के उपरांत निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणामों की त्वरित घोषणा की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जनपद के सभी नौ विकास खंडों के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर दिए हैं, जो निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories