डीएम नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन में सुनी 28 जन समस्याएं

डीएम नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन में सुनी 28 जन समस्याएं
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा जिला सभागार, नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया गया। कुल 28 जनसमस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, जल संस्थान, वन विभाग आदि से संबंधित मामले शामिल थे।

जिलाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें और उनकी स्थिति नियमित रूप से अपडेट की जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति एक ही समस्या को लेकर बार-बार कार्यालयों में चक्कर न लगाए।

कार्यक्रम में ग्राम कुठ्ठा, चम्बा निवासी भगवत सिंह रावत ने जाख-कुठ्ठा मोटर मार्ग पर भू-स्खलन व पुस्ता टूटने से आवासीय भवन को खतरा होने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। ग्राम भेडुडी निवासी पूर्णानन्द चमोली ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मनरेगा से बने भवन की मजदूरी भुगतान की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को जांच के बाद उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

नगर पालिका चम्बा के वार्ड संख्या-2 के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने बंदरों से हो रही क्षति की शिकायत की, जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया। ग्राम अगुण्डा, भिलंगना निवासी विशन सिंह रावत ने सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 2022 में बनाई गई नहर के भुगतान न होने की शिकायत की, जिस पर एक सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पुजार, प्रतापनगर की चवनी देवी ने कोटेश्वर मंदिर मार्ग निर्माण के कारण मकान को खतरा होने की बात रखी, जिस पर एसडीएम प्रतापनगर व लोक निर्माण विभाग के अभियंता को संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय, वरिष्ठ प्रबंधक पुनर्वास राकेश थपलियाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories