नगरपालिका परिषद टिहरी की बोर्ड बैठक संपन्न, विकास कार्यों पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

टिहरी गढ़वाल। नगरपालिका परिषद टिहरी की बोर्ड बैठक आज पालिका सभागार में अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एजेंडा के अनुसार विभिन्न प्रस्तावित कार्यों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से नगर के आंतरिक सड़कों और नालियों के निर्माण, पार्कों के रखरखाव और सौंदर्यकरण, मुख्य चौराहों पर साउंड सिस्टम लगाने, तथा नगर क्षेत्र में कूड़ा फेंकने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
इसके अतिरिक्त ‘वृक्ष बेटा योजना’ को पुनः शुरू करने और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए सप्ताहिक स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की गई। नगर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, साइन बोर्ड, डिस्प्ले स्क्रीन और यात्री प्रतीक्षालय स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने सदन को अवगत कराया कि भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नगर में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और स्रोत पर कचरे को अलग करने की प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए आवश्यक कार्मिकों की नियुक्ति हेतु डीपीआर तैयार की जा रही है और बोर्ड की सहमति के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 5 वर्षों में नई टिहरी को राज्य का सबसे स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाया जाएगा।
बैठक में अधिशासी अधिकारी श्री प्रशांत कुमार सहित सभी वार्ड सभासद, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।