पी.जी.कॉलेज काशीपुर में नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

काशीपुर, 07 अगस्त 2025 । राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में 06 और 07 अगस्त को स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर आधारित दो दिवसीय परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों को नीति की मुख्य बातें, परीक्षा प्रणाली, डिजिटल पोर्टल, छात्र सहायता योजनाएं, अनुशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ताओं में डॉ. विवेक केड़िया, डॉ. पवन कुमार, डॉ. आकाश मिश्रा, डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉ. ममतेश कुमारी और प्रो. एम.के. सिन्हा शामिल रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। समापन अवसर पर प्रो. अमद्दुद्दीन अहमद ने सभी को धन्यवाद दिया।
यह कार्यक्रम नए विद्यार्थियों के लिए जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।