फेवीक्विक से चिपकी आंख का जिला चिकित्सालय में सफल उपचार

ब्रेकिंग न्यूज़
टिहरी: जिला चिकित्सालय बौराडी में आज एक दुर्लभ व जटिल आंख संबंधी मामले का सफल उपचार किया गया। एक बालिका की आंख में गलती से फेवीक्विक लग जाने से उसकी पलकें आपस में चिपक गई थीं और आंख खुल नहीं रही थी।
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ अमित राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. साक्षी मखलोगा और डॉ. अभिषेक शर्मा ने त्वरित कार्रवाई कर बालिका की आंख का सफलतापूर्वक उपचार किया और उसकी दृष्टि को सुरक्षित रखा।