स्वीप गतिविधियों के तहत जनपद में विभिन कार्यक्रम का आयोजन

टिहरी गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप वरूणा अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद में स्वीप के माध्यम से जनसामान्य को मतदाता सूची में पंजीकरण करने, मतदाता सूची में नाम/पता संशोधन अथवा नाम हटवाये जाने आदि सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए दिनांक 01 जुलाई, 2025 से संचालित पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है।
उन्होने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का वृहद् स्तर से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम पृथक करने, महिला, पुरुष, दिव्यांग, 80+ आयु वर्ग, युवा वर्ग, ट्रांसजेंडर आदि सम्बन्धी सभी गतिविधियों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
विभिन्न विभागों के माध्यम से जनपद के प्रमुख स्थानों में पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर, होर्डिंग आदि (आउटडोर मीडिया), जन जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक एवं प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम/मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा और आगे भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूल/कालेजों में प्रतियोगिताओं का आयोजन मेहन्दी, चित्रकला, स्लोगन, भाषण, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान न्यूनतम मतदाता पंजीकरण प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों को चिन्हित करते हुए, उनमें विशेष मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन स्वीप के माध्यम से किया जायेगा। अवगत कराया कि आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम गतिविधियों के फोटो/वीडियोग्राफ तथा अभिलेख स्वीप ग्रुप में साझा किये जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया है।