सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

टिहरी गढ़वाल, 8 अगस्त 2025। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आगामी चुनावों के मद्देनज़र मतदेय स्थलीय एजेंटों की नियुक्ति पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि अब तक केवल एक दल ने एजेंटों की सूची उपलब्ध कराई है। शेष दलों से शीघ्र सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, ताकि मतदाता सूची का क्रॉस-चेक समय पर पूरा हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी दलों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए एजेंट नियुक्त कर उनकी सूची शीघ्र निर्वाचन कार्यालय को दें।
बैठक में विभिन्न दलों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार सहित कांग्रेस, भाजपा और बसपा के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।