डीएम नितिका खंडेलवाल ने वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया

टिहरी गढ़वाल, 8 अगस्त 2025। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्वाचन उपकरणों के वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने सीलबंद कक्षों, सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा व्यवस्था को संतोषजनक पाया।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानकों के पालन और नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम अवधेश कुमार, कांग्रेस के गब्बर सिंह रावत, भाजपा के जयेंद्र पंवार और बसपा के सुशील पांडे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।