चंबा-नरेन्द्र नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुआधार में सड़क धंसी, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

टिहरी गढ़वाल। जनपद में चंबा और नरेंद्र नगर के बीच स्थित दुआधार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत अत्यंत चिंताजनक हो गई है। यहां सड़क लगातार धंस रही है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
https://www.facebook.com/share/v/1FPW7mq86g/
⚠️ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए BRO एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मार्ग पर बैरीकेडिंग की गई है, साथ ही रात में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं।
📢 भारी वाहनों के चालकों से अपील है कि वे इस मार्ग पर यात्रा न करें। यदि यात्रा आवश्यक हो तो कृपया वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
📌 यह सावधानी पूर्णतः जनहित में जारी की जा रही है।
🛑 कृपया सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!