सूखा-गीला कूड़ा एक साथ देने पर 47 कर्मियों का जबाब तलब, शांय 5 बजे तक मांगा जबाब

सूखा-गीला कूड़ा एक साथ  देने पर 47 कर्मियों का जबाब तलब, शांय 5 बजे तक मांगा जबाब
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 28 अगस्त 2020।

नई टिहरी। नई टिहरी के ई- और सी- ब्लॉक में अधिकांश अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सूखा और गीला कूड़ा मौके पर पृथक-पृथक न किए जाने पर लगभग 47 लोगों को नोटिस जारी कर शांय 5 बजे तक स्पस्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जबाब न मिलने पर आगे की कार्यवाही की जा सकती है।

बता दें कि कूड़े को सोर्स पर ही पृथक करने की मुहिम एवं जागरूकता अभियान के तहत आज प्रातः जिलाधिकारी नई टिहरी के ई- और सी-ब्लॉक पहुंचे। जहां अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा गीला और सूखा कूड़ा एक साथ दिए जाने पर उन्होंने नाराज़गी जतायी। उन्होंने  लगभग 47 ऐसे कर्मियों से शांय 5 बजे तक जवाब मांगा है। ज्ञातव्य है कि विगत सोमवार को सबसे पहले ई-ब्लॉक में जिलाधिकारी की अगुवाइ में जनजागरुकता अभियान चलाया गया था। इसके बावजूद भी आज कई सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा जैविक/ अजैविक कूड़ा एक साथ मिलाकर पर्यावरण मित्रो को दिया  जाना पाया गया। 

बता दें इस अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल रात दिन एक किए हुए हैं बाबजूद इसके खुद कर्मचारी ही इस अभियान को पलीता लगाने में लगे हैं। देखना है कि शांय 5 बजे तक इन कर्मियों का क्या जबाब आता है और उसपर अगली कार्यवाही क्या होती है ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories