अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाएं सम्मानित

गढ़ निनाद समाचार * 8 मार्च 2021
देहरादून। आज 8 मार्च को रोचीपूरा, ब्राह्मण वाला, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दीपाली फाउंडेशन एवं ओपन संस्था द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक नाटक प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीती शुक्ला द्वारा छोटे बच्चों को उत्तम भविष्य और सफल जीवन हेतु संस्कार और बड़े लोगों का सम्मान करने सहित अच्छे गुणों की शिक्षा भी दी गयी।
International Women Day: Girl Students awarded by Deepali Foundation & Open Institution (Open Sanstha) Dehradun.#gnn #garhwal_news #hindi_news #GarhNinad pic.twitter.com/AKFKkfsKEj
— Garh Ninad (@GarhNinad) March 11, 2021
प्रीती शुक्ला ने बताया कि हमें अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने के साथ-साथ आस-पास स्वच्छता अभियान भी चलाना चाहिए। बताया कि उनकी संस्था द्वारा समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है।
इस अवसर पर बालिकाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेविका सुषमा खनशाला, दीपाली, रजनी नौटियाल, ओपन संस्था से पूजा भट्ट इवेंट मैनेजर, व सामुदायिक कार्यकर्ता कविता, उजमा, तबस्सुम, प्रिया, साजिदा आदि बहने उपस्थित रही।