आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

कण्डीसौड़, 6 अप्रैल 2021। राजकीय महाविद्यालय कमान्द में “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत गांधी जी की नमक सत्याग्रह की दांडी यात्रा का छात्र-छात्राओं ने पांच अप्रैल को देशभक्ति गीत व स्थानीय संगीत प्रतियोगिता एवं छः अप्रैल को रैली निकाल करके कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता आन्दोलन एवं संघर्षों की प्रासांगिकता पर भाषण प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत एवं स्लोगन लेखन, स्वाधीनता संग्राम में बलिदान हुए बीर स्वतंत्रता सेनानियों पर नुक्कड़ नाटक मंचन, स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों पर भाषण, स्वतंत्रता सेनानियों पर निबन्ध, स्वतंत्रता सेनानियों पर पोस्टर, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पर लिखी गई पुस्तकों को लेकर सामुहिक ग्रुप संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ० प्रशान्त कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता आन्दोलन की गहन जानकारी हो। स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए बलिदानियों के सपने को समझें और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि जहां कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक विषय में आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं प्राध्यापकों द्वारा भी प्रत्येक विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए चर्चा परिचर्चा करने का पूर्ण प्रयास किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के आधार पर कु0 किरन बीए पंचम सेमेस्टर ने प्रथम, सौरभ सिलस्वाल बीए पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय एवं कु0 निकिता नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापक दीपक राणा, स्नेह शक्ति, बीना रानी,प्रवीण, बबीता भट्ट,मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, सोहन सिंह आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories