Ad Image

धूमधाम से मनाया हरेला, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का दिया संदेश

धूमधाम से मनाया हरेला, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का दिया संदेश
Please click to share News

नई टिहरी। जनपद में “हरेला पर्व” बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपित किये गए तथा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया।

मीडियासे बातचीत करते विधायक किशोर उपाध्याय


“हरेला पर्व” के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित पिकनिक स्थल नई टिहरी में भी वन विभाग के तत्वाधान में ‘वृक्ष लगाएं व बचाएं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डीएम डॉ सौरभ गहरवार

इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वंय सेवियों ने भी वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश दिया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षा रोपण


इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूडी, डीएफओ टिहरी डिवीज़न वी.के. सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के फलदार, औषिधीय एवं चारापत्ती वाले पौधे रोपित किये गए। क्षेत्रीय विधायक द्वारा बुरांश का पौधा, जिलाधिकारी द्वारा पदम का तथा सीडीओ द्वारा तिमला का पौधा रोपित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपने घर के आसपास अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ ही उनका संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, डीएचओ प्रमोद कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पवन कुमार, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा दिनेश भट्ट सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र छात्राएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories