दो स्कूटियों की टक्कर में महिला की मौत, पति घायल

टिहरी गढ़वाल 5 फरवरी । थाना देवप्रयाग अंतर्गत तीनधारा के पास दो स्कूटीयों की आपसी टक्कर हो गई, जिसमें कि स्कूटी सवार एक महिला छिटक कर पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आ गयी जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक महिला का नाम श्रीमती कांति देवी w/o श्री बचन सिह उम्र 45 वर्ष, निवासी हिंडोलाखाल है। दुर्घटना में महिला के पति बचन सिंह पुत्र चैत सिंह घायल हो गए जिन्हें सीएचसी देवप्रयाग के द्वारा श्रीनगर रेफर किया गया। शव को पीएम हेतु श्रीनगर भेजा जा रहा है।