गोपनीय सहायक को शुभकामनाओं सहित दी विदाई

टिहरी गढ़वाल 18 सितम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के गोपनीय सहायक का स्थानान्तरण जनपद ऊधमसिंह नगर होने पर SSP टिहरी द्वारा शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई ।
विदाई समारोह में SSP महोदय द्वारा गोपनीय सहायक द्वारा जनपद में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए नवनियुक्ति पर जाने हेतु शुभकामनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।