खेल प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर: टिहरी में 13 मई से शुरू होंगे क्रीड़ा छात्रावास चयन ट्रायल्स

टिहरी गढ़वाल, 30 अप्रैल 2025। खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका। जिला क्रीड़ाधिकारी टिहरी, दीपक रावत ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए खेल विभाग के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु जनपदीय चयन ट्रायल्स 13 और 14 मई को घण्टाघर स्टेडियम, बौराड़ी, नई टिहरी में आयोजित होंगे।
इस चयन प्रक्रिया में फुटबॉल (बालक/बालिका), बॉक्सिंग (बालक/बालिका), एथलेटिक्स (बालक/बालिका), बैडमिंटन (बालक/बालिका), हॉकी (बालिका), वॉलीबॉल (बालक), और क्रिकेट (बालक) शामिल हैं।
राज्य स्तरीय ट्रायल्स का रास्ता
जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 19 और 20 मई को होने वाले राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ये ट्रायल्स उत्तराखंड के विभिन्न स्टेडियमों में आयोजित होंगे:
बॉक्सिंग: स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़। बैडमिंटन: हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा। हॉकी (बालिका): वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, हरिद्वार। एथलेटिक्स: मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। फुटबॉल: पवेलियन ग्राउंड, देहरादून । वॉलीबॉल: स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोपेश्वर (चमोली)। क्रिकेट: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून ।
ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से कोई भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल से किसी भी कार्यदिवस में मात्र 5 रुपये जमा करके प्राप्त किए जा सकते हैं।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने युवा खिलाड़ियों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए ट्रायल्स में उत्साहपूर्वक भाग लें। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय से संपर्क करें।