चारधाम यात्रा तैयारियों का डीएम ने लिया जायज़ा, व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश

चारधाम यात्रा तैयारियों का डीएम ने लिया जायज़ा, व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश
Please click to share News

पौड़ी 01 मई, 2025। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए श्रीनगर क्षेत्र में यात्रा मार्ग एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, बिजली और पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर करने के सख़्त निर्देश दिए।

गुरुवार को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर कीर्तिनगर के समीप पुलिस चौकी और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने सड़क किनारे सफाई, गड्ढों को भरने और पर्यटकों की सुविधा हेतु पुलिस चौकी को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एनआईटी मैदान, आवास विकास मैदान पार्किंग और पॉलिटेक्निक परिसर में बनाए गए ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण किया। डीएम ने इन स्थलों पर पेयजल, विद्युत आपूर्ति और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने एनआईटी पार्किंग में हेल्प डेस्क, आपातकालीन सेवाएं, मेडिकल किट और एम्बुलेंस की व्यवस्था पुख़्ता करने के निर्देश दिए। साथ ही एनआईटी पार्किंग और आवास विकास पार्किंग में कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने आवास विकास पार्किंग में पुलिस बूथ की स्थापना और रात्रिकालीन रोशनी के लिए फ्लड लाइट्स लगाने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को आवास विकास मैदान में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन कराने और नगर निगम को सफाई अभियान तेज करने को कहा। उन्होंने यात्रा मार्गों पर नोडल अधिकारी तैनात करने, रुकने वाले स्थानों पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने फरासू हनुमान मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए यातायात मार्ग को दुरुस्त करने को कहा। इसके बाद उन्होंने कलियासौड़ में बनाए गए पोर्टेबल केबिन का निरीक्षण किया और यहां आपदा, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सिरोबगड़ मार्ग बाधित होने की स्थिति में यह स्थान स्ट्रेटजिक प्वाइंट की तरह कार्य करेगा। साथ ही उन्होंने पोर्टेबल केबिन के बाहर के स्थान को वाहन पार्किंग के लिए समतलीकरण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी भी जताई। साथ ही उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, सीओ पुलिस अनुज कुमार, अधिशासी अभियंता एनएच राजबीर चौहान, कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी, सहायक अभियंता कृष्ण कांत, तहसीलदार धीरज राणा, नायब तहसीलदार दीपक भंडारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories