चारधाम यात्रा को लेकर सक्रिय टिहरी पुलिस: SSP आयुष अग्रवाल ने किया रूट का निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 01 मई 2025। चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन हेतु टिहरी जनपद के SSP श्री आयुष अग्रवाल ने कीर्तिनगर से मुनिकीरेती तक यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की पंजीकरण व्यवस्था, भोजन, ठहरने, यातायात व सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया गया।
SSP ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे यात्रियों को हर संभव सहायता दें और यात्रा मार्ग की पूरी जानकारी रखें, जिससे किसी भी यात्री को परेशानी न हो। ड्रोन निगरानी के जरिए ट्रैफिक जाम की स्थिति पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
पर्यटन पुलिस केंद्रों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को जानकारी देने, चारधाम कंट्रोल रूम से समन्वय बनाए रखने, और गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ के लिए वैकल्पिक यातायात योजना तैयार रखने के भी आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कीर्तिनगर, देवप्रयाग और मुनिकीरेती के थाना प्रभारी अपने-अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।