गजा तहसील दिवस में 27 शिकायतें दर्ज, अधिकतर समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान

रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल, गजा
टिहरी गढ़वाल। नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र की गजा तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी टिहरी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी टिहरी श्री अरविंद कुमार पांडे ने की। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए लोगों ने कुल 27 समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी श्री पांडे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। कई मामलों की जांच के लिए टीमों का गठन भी किया गया।
प्रमुख शिकायतें व मांगें:
- फलसारी बौंर डांडा के नागरिकों ने पावर ग्रिड की हाई टेंशन लाइन को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग की।
- पूर्व प्रधान बीरेंद्र सिंह ने स्कूल में विज्ञान-गणित शिक्षिका की अस्थायी तैनाती से शिक्षा प्रभावित होने की बात कही।
- कृदवालगांव निवासी रतन सिंह रावत ने प्राथमिक विद्यालय के वर्ष 2000 से 2017 तक के वित्तीय अभिलेखों की जांच की मांग की।
- जोत सिंह असवाल ने सीएसआर मद से पोखरी बाजार में सुलभ शौचालय व सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया।
- शिखर स्कालर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती ने विद्यालय तक संपर्क मार्ग निर्माण की मांग रखी।
- दंदेली (मखलोगी) की कुमारी अवंतिका ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाए जाने का निवेदन किया।
- प्रधान धन सिंह सजवाण (सैण) ने नहर निर्माण और कोटेश्वर में घाट पर टिन शेड की आवश्यकता बताई।
- सिंगरोप सिंह चौहान ने मनरेगा कार्यों के भुगतान में देरी की शिकायत की।
- पूर्व सभासद सुनील सिंह चौहान ने वार्ड नं. 2 में रास्ते के सत्यापन और भुगतान की मांग की।
- मीनाक्षी उनियाल, प्रशासक बैरोला, ने क्षेत्र में बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या उठाई।
- बिमाण गांव के सुरेंद्र सिंह नेगी ने पुराने पेड़ों की छंटाई (लोपिंग) की मांग की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट, वन विभाग से रश्मि ध्यानी, तहसीलदार विनोद तिवारी, जल निगम के अधिशासी अभियंता, जल संस्थान की एई किरण पयाल, पुलिस चौकी प्रभारी मनीष नेगी, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अंत में अपर जिलाधिकारी ने “यूसीसी” योजना के अंतर्गत पात्र लोगों से शीघ्र पंजीकरण कराने की भी अपील की।