डायट टिहरी में शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर हुई अहम बैठक

टिहरी गढ़वाल, 6 मई 2025 डायट टिहरी में सोमवार को वर्ष 2025-26 के लिए पहली अकादमिक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट ने की। बैठक में बीते वर्ष के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की गई और खंड शिक्षा अधिकारियों से आगामी सत्र में सुधार हेतु सुझाव मांगे गए।
बैठक में विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम, डायग्नोस्टिक टेस्ट, और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में प्रदर्शन पर चर्चा हुई। बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मई के तीसरे सप्ताह में विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
सत्र 2025-26 के लिए प्रस्तावित शैक्षणिक योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, और कार्यशालाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार की गई है। दून विश्वविद्यालय के सहयोग से भाषा, कंप्यूटर, और डिजिटल शिक्षा से जुड़े कई स्थानीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
विद्यालय स्तर पर “आनंदम”, “कौशलम”, “निपुण भारत”, “मिशन कोडिंग” जैसे नवाचारों को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, सड़क सुरक्षा को लेकर चल रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए हर विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब गठित किए जाएंगे और नियमित जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
बैठक में डायट के संकाय सदस्यों सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी—देवप्रयाग, कीर्तिनगर, जाखणीधार, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर, भिलंगना आदि से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे और अपने अनुभव साझा किए।