मां कालिंका के दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब, मेले में झलकी लोक संस्कृति की छटा

टिहरी गढ़वाल। चंबा ब्लॉक के रानीचौरी स्थित मां कालिंका धाम में पारंपरिक मेले का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां कालिंका के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मेले का शुभारंभ चंबा नगर पालिका अध्यक्ष शोबनी धनोला ने किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अब केवल धार्मिक नहीं रहा, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति, सामाजिक एकता और आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त मंच बन चुका है। उन्होंने मेला समिति के संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील बहुगुणा की सराहना करते हुए कहा कि वे बीते कई वर्षों से अपनी माता की स्मृति में इस आयोजन को पूरी निष्ठा के साथ संचालित कर रहे हैं, जो समाज के लिए अनुकरणीय है।
मेले में स्थानीय हस्तशिल्प, सजावटी सामान, पारंपरिक व्यंजन और घरेलू उपयोगी वस्तुओं के सैकड़ों स्टॉल सजाए गए। झूले, चरखी और खिलौनों से बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं महिलाओं ने जमकर खरीदारी की और मेले के पारंपरिक रंगों में खुद को शामिल किया।
सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बन गया है, बल्कि यह रानीचौरी क्षेत्र में स्वरोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है।
इस अवसर पर कुंभीबाला भट्ट, अरविंद बहुगुणा, प्रवीण बहुगुणा, भगवती प्रसाद कोठारी, टीका राम बहुगुणा, आसाराम बहुगुणा, विजेंद्र प्रसाद मंगाई, नीलम कोठारी, संतोषी उनियाल, मंजू बहुगुणा, जगदीश बडोनी, रवीश चमोली समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।