श्रद्धा, आत्मविश्वास और मेहनत से मिलती है सफलता : प्रो. गोस्वामी

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत एवं कला संकायाध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पांजलि आर्य ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
प्रो. रावत ने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश देते हुए कहा कि सफलता निरंतर प्रयासों का परिणाम होती है। प्रो. गोस्वामी ने आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए खुद पर विश्वास और लक्ष्य के प्रति मेहनत जरूरी है।
डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने छात्रों को जुनून, हिम्मत और सही योजना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे:
- स्लोगन लेखन: पायल जोशी (प्रथम), मौसम (द्वितीय), सानिया रानी (तृतीय)
- पोस्टर: सानिया रानी (प्रथम), आंचल पवार (द्वितीय), प्रियंका (तृतीय)
- निबंध: गुन (प्रथम), मौसम (द्वितीय), कनिष्क व सानिया रानी (संयुक्त तृतीय)
- भाषण: अंजू (प्रथम), सपना वर्मा (द्वितीय), प्रीति तिवारी (तृतीय)
इस अवसर पर शिवानी, पूजा वर्मा, अनुराग ध्यानी, रेनू, अभिषेक मिश्रा, अभिनव गुप्ता सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।