जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा रोड का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा रोड का स्थलीय निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ आज दिनांक 10 मई 2025 को ऋषिकेश – गंगोत्री एनएच- 34 के स्थान चम्बा से कण्डीसौड मोटर मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कोई व्यवधान न आये इसके लिए सभी सम्बन्धित पूर्ण जिम्मेदारी के साथ तत्परता से कार्य करें साथ ही आगामी बरसात के सीजन के मध्यनजर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान धारकोट – दिखोलगांव और बौर गांव के पास जगह जगह गिरे मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हटाये गये मलबे को केवल डम्पिंग जोन में ही डाला जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चंबा चौराहे के ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सड़क के गड्ढों को रात में भरने के निर्देश बीआरओ के अधिकारी को दिये। इस मौके पर बीआरओ ने बताया कि कई बार गडडों का भरान का कार्य किया गया परन्तु आसपास स्थित होटल व्यवसायियों द्वारा पानी रोड पे गिराने के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

एन एच -34 यात्रा रूट पर कई स्थानों पर गिरे पत्थरो के लिए निरंतर साफ सफाई करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए गए। कांडीखाल में सड़क चौड़ीकरण कार्य में आए मलबे को समय समय पर हटाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को दिए।

जिलाधिकारी ने बीआरओ को एनएच -34 के स्थान डाबरी के क्षतिग्रस्त मार्ग के सही ट्रीटमेंट करने हेतु प्लान तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने आगामी बरसात के सीजन के मध्यनजर बुलडोजर आदि की समुचित व्यवस्था पूर्व से ही करने के निर्देश बीआरओ को दिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिये गये निर्देशों की समीक्षा अगले पांच दिनों में की जायेगी इसलिए सम्बन्धित अपने स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कार्य प्रगति पर हो उन स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे ताकि कोई भी व्यक्ति इससे प्रभावित न हो ।

निरीक्षण के दौरान बीआरओ के अस्सिटेंट इंजीनियर एस एस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी एस एस राणा, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व पुलिस विभाग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories