टिहरी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी: 1.80 लाख से अधिक के चालान

टिहरी गढ़वाल 10 मई 2025 । चारधाम यात्रा के चलते जिले में बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर टिहरी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ विभिन्न थानों द्वारा कुल 1.80 लाख रुपए से अधिक के चालान किए गए हैं।
चंबा थाने ने 9 मकान मालिकों पर 90 हजार, नई टिहरी ने 4 पर 40 हजार, कैंपटी ने 2 पर 20 हजार, नरेंद्रनगर ने 1 पर 10 हजार और कीर्तिनगर थाने ने 2 मकान मालिकों पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा चंबा पुलिस ने 38 बाहरी लोगों पर भी पुलिस एक्ट के तहत 9,500 रुपए का चालान किया।
कीर्तिनगर, मुनि की रेती और हिंडोलाखाल में भी संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना सत्यापन के किसी को किराये पर न रखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सभी थानों को सतर्क रहने और नियमित सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।