विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का नई टिहरी में हुआ भव्य स्वागत: समापन 5 जून को विशोन पर्वत पर

हिमालय आरती जरूर करें: नैथानी
टिहरी गढ़वाल 13 मई 2025 । 8 मई 2025 को प्रारंभ हुई विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा, जो सनातन संस्कृति, विश्व शांति, और सामाजिक जागरूकता के संदेश को लेकर निकली है, साढ़े दस हजार किलोमीटर की परिक्रमा पूरी करने के बाद 5 जून 2025 को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर उत्तराखंड के विशोन पर्वत पर सम्पन्न होगी।
डोली यात्रा के नई टिहरी पहुंचने पर व्यापार मंडल बौराडी द्वारा डोली का भव्य स्वागत किया गया। कवर्ड मार्केट में व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक डोली का आशीर्वाद लिया। इसके बाद गणेश चौक पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों, श्रद्धालुओं, और गणमान्य व्यक्तियों ने डोली का आशीर्वाद लिया।
यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि डोली यात्रा का प्रमुख उद्देश्य विश्व शांति की स्थापना, सनातन संस्कृति का संरक्षण, और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देना है। कहा कि चार धाम के अलावा उत्तराखंड के हजार ऐसे शक्तिपीठ हैं जिन्हें धाम का स्वरूप दिया जाए, ताकि सांस्कृतिक पलायन को रोका जा सके और स्थानीय समुदायों को आर्थिक व आध्यात्मिक रूप से सशक्त किया जा सके। इसके अलावा 1,000 नए संस्कृत विद्यालय खोलने और 1,000 ध्यान केंद्र स्थापित हों यह भी हमारा उद्देश्य है। इसके अलावा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली शक्तियों के नाश के लिए डोली के समक्ष विशेष प्रार्थनाएं की जाएंगी ।
संस्कृत में हिमालय आरती सुनाई : पर्यावरण और आध्यात्मिकता का संगम
नैथानी ने कहा कि हमारे सभी देवी देवताओ की आरती है मगर आज तक हिमालय आरती नहीं थी, हमने संस्कृत में हिमालय आरती की शुरुआत की है और मेरा आग्रह है कि शहर के किसी ऐसे स्थान पर जहां से हिमालय के दर्शन होते हों हिमालय आरती की शुरुआत करें। हिमालय की पवित्रता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को हिमालय आरती में सहभागिता करनी चाहिए।
यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि 5 जून 2025 को गंगा दशहरा के दिन उत्तराखंड के विशोन पर्वत पर यात्रा का समापन होगा। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस दिन सभी लोग गौ माता को एक रोटी जरूर खिलाएं।
इस अवसर पर डोली यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, संयोजक व पूर्व मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व प्रमुख चंबा सोहन सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख भिलंगना विजय गुनसोला, ब्लाक प्रशासक प्रताप नगर प्रदीप रमोला, एडवोकेट महावीर उनियाल , कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, नगर अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक कुलदीप पवार, सूरज राणा, भाजपा नेता खेम सिंह चौहान, रवि सेमवाल, अनुसूया नौटियाल, गब्बर सिंह रावत, नरेंद्र दत्त, सुरेंद्र, अनीता , रेनू, सरिता, बिमला सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
उधर जामणीखाल में भक्तों द्वारा बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री उत्तम असवाल, श्री मकान सिंह चौहान, श्री शक्ति राम भट्ट, श्री आशीष पंवार, श्री कुंदन बिष्ट, श्री पूर्णानंद चमोली, श्री विनोद बागड़ी, श्री हर्षमणि कृतवाल, श्री मंगत मठियाल आदि भक्तों ने बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।