थाना घनसाली ने NI एक्ट के वारंटी को किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल, 13 मई 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में वारंटियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसी क्रम में थाना घनसाली पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में 12 मई 2025 को NI एक्ट के तहत वांछित वारंटी नत्थी सिंह रावत, पुत्र दर्शन सिंह रावत, निवासी ग्राम कोटडा, पट्टी कैमर, घनसाली को चमियाला बाजार से गिरफ्तार किया।
आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में SI रविन्द्र डोभाल, C अनिल सिंह शामिल रहे।