टिहरी पुलिस ने तीन मामलों में अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

टिहरी पुलिस ने तीन मामलों में अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 14 मई 2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 07 पेटी अंग्रेजी शराब, 08 बोतल, 31 पव्वे व 17 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

  • थाना चंबा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंकित सकलानी (निवासी दांग तल्ला, कापल पानी) को कार संख्या UA07E 9480 में 07 पेटी इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
  • थाना हिंडोला खाल ने चेकिंग के दौरान रामलाल (निवासी नागचौंद) को मसान गांव तिराह के पास से 8 बोतल व 31 पव्वे के साथ दबोचा।
  • थाना थत्युड़ ने जगत सिंह (निवासी नैनबाग) को 17 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नैनबाग रोड से गिरफ्तार किया।

सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories