श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय: पहली बार मुख्यालय से परीक्षा निगरानी, कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

देहरादून, 14 मई 2025: श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने सत्र 2025 की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं की निगरानी के लिए अभूतपूर्व कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने पहली बार निजी स्ववित्त पोषित संस्थानों के परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी का नियंत्रण अपने मुख्यालय से शुरू किया है, जिससे परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी हो रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने देहरादून के तुलाज इंस्टिट्यूट, निम्बस एकेडमी, डी.एम.आई.टी., और नव चेतना कॉलेज जैसे विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गईं। कुलपति ने परीक्षा कक्षों का दौरा कर प्रक्रिया का जायजा लिया और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।13 मई से शुरू हुई इन परीक्षाओं में 88,000 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। आज बी.एस.सी. (रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान), बी.ए. (गणित, कला, राजनीति विज्ञान), और बी.कॉम. की परीक्षाएं आयोजित की गईं।
कुलपति ने कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि अनुचित साधनों का उपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। साथ ही, केंद्रों के चेयरमैन और निदेशकों को सुरक्षा, अनुशासन और परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा।प्रो. जोशी ने परीक्षा केंद्रों में बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग, सीसीटीवी, और अन्य मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से जांच की, ताकि किसी भी छात्र को असुविधा न हो। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षाओं के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।” यह कदम विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।