अब खुले में नहीं, भोजन कक्ष में खाएंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे

अब खुले में नहीं, भोजन कक्ष में खाएंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे
Please click to share News

टिहरी जिले के 19 स्कूलों में बन रहे किचन कम डाइनिंग शेड, 17 में कार्य प्रारंभ

टिहरी गढ़वाल, 14 मई 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी सोच और संवेदनशील पहल से जनपद टिहरी के शैक्षिक ढांचे में नया बदलाव आ रहा है। अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को खुले में नहीं, बल्कि सुसज्जित डाइनिंग शेड में बैठकर गरमागर्म मध्याह्न भोजन करने की सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न विकासखंडों के स्कूलों में मनरेगा और जिला खनिज न्यास मद के समन्वय से किचन कम डाइनिंग शेड का निर्माण किया जा रहा है। इन शेड्स के बनने से जहां बच्चों को मौसम की मार से राहत मिलेगी, वहीं स्वच्छ, सुरक्षित और गरिमामय भोजन का माहौल भी मिलेगा।

शिक्षा में नवाचार
जिलाधिकारी दीक्षित न केवल आधारभूत ढांचे पर ध्यान दे रहे हैं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु नियमित समीक्षा, मॉनिटरिंग और करियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम भी संचालित करवा रहे हैं। टिहरी मुख्यालय में स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय पुस्तकालय का हाईटेक रूप में जीर्णोद्धार इसका एक शानदार उदाहरण है।

कहां-कहां बन रहे हैं शेड
जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, जौनपुर, भिलंगना, जाखणीधार और प्रतापनगर विकासखंड के 19 स्कूलों में इन शेड्स का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से 17 में कार्य प्रारंभ हो चुका है, और कुछ में बच्चों ने भोजन करना भी शुरू कर दिया है।

प्रत्येक शेड पर औसतन ₹5.84 लाख की लागत आ रही है, जिसमें ₹2.92 लाख महात्मा गांधी नरेगा तथा ₹2.92 लाख खनिज न्यास मद से प्राप्त किए गए हैं।

पूर्व में खुले में खाते थे बच्चे
इन स्कूलों में पहले किचन या भोजन कक्ष की सुविधा नहीं थी, जिससे बच्चों को बारिश, धूप या ठंडी हवाओं में बाहर बैठकर भोजन करना पड़ता था। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में इस समस्या को प्राथमिकता दी गई और संबंधित विभागों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में टिहरी जनपद शिक्षा और आधारभूत संरचना में उल्लेखनीय प्रगति की ओर अग्रसर है। उनके प्रयासों से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बेहतर हो रहा है और अब बच्चों को भोजन के दौरान भी सम्मान और सुविधा का अनुभव हो रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories