वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी को भावभीनी श्रद्धांजलि: पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण बैठक

वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी को भावभीनी श्रद्धांजलि: पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 मई 2025। उत्तराखंड पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ स्तंभ और टिहरी प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक स्वर्गीय कैलाश बडोनी जी के निधन पर आज न्यू टिहरी स्थित प्रेस क्लब सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों और अन्य सभी पत्रकारों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत कैलाश बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण से हुई। इसके पश्चात चार बार प्रेस क्लब अध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द बिष्ट ने प्रेस क्लब की स्थापना में स्व कैलाश बडोनी के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने स्व. बडोनी के पत्रकारिता में योगदान, उनके सिद्धांतों, ईमानदारी और निर्भीक लेखनी को याद किया।

श्रद्धांजलि सभा से पूर्व प्रेस क्लब की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल, अध्यक्ष के नेतृत्व में शीघ्र ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड से भेंट करेगा और पत्रकारों की समस्याओं व मांगों को उनके समक्ष रखेगा।

बैठक का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री श्री गोविन्द पुंडीर ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories