टिहरी विधायक व सीएमओ ने किया कखवाड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नए भवन का उद्घाटन

टिहरी विधायक व सीएमओ ने किया कखवाड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नए भवन का उद्घाटन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. श्याम विजय ने सोमवार को विकासखंड चंबा के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कखवाड़ी के नव-निर्मित भवन का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। अब तक यह केंद्र किराये के भवन में संचालित हो रहा था।

यह भवन जिला योजना के अंतर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 54.76 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। लोकार्पण अवसर पर सीएमओ डा. विजय ने जानकारी दी कि जनपद में वर्तमान में 75 आयुष्मान आरोग्य केंद्र किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं। जिन केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध है, उनके लिए नए भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।

कखवाड़ी आरोग्य मंदिर में एक सीएचओ और एक एएनएम कार्यरत हैं। यहां गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव हेतु परामर्श, टीकाकरण, गैर-संचारी रोगों की जांच, एनीमिया मुक्त भारत, टीबी मुक्त भारत, तथा परिवार नियोजन जैसे विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर विकासखंड चंबा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पुखराज सिंह, प्रशासक सीमा रमोला, राजेश्वर प्रसाद बडोनी, खुशपाल सिंह रमोला, विनोद सुयाल, हरि प्रसाद सकलानी और राकेश भट्ट समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories